Aaj Ka Mausam: देश में मानसून एक्टिव है. कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं मानसून के एक्टिव होने के बाद भी कई राज्यों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश (Aaj Ka Mausam) की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से बारिश का अनुमान होने के बाद भी बारिश नहीं हुई. बरसात नहीं होने के कारण एक बार फिर उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. देश के कई राज्यों में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश जारी है. वहीं केरल में इतनी तेज बारिश हुई कि वहीं लैंडस्लाइड हो गया. हादसे में कई लोगों की जान चली गई. आइए जानते हैं देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम.
Aaj Ka Mausam Delhi: दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई थी. हालांकि बीते दो दिनों से दिल्ली में बारिश न के बराबर हुई. इसके कारण तापमान में एक बार फिर इजाफा हो गया है. आम लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने एक बार कहा है कि आज यानी 31 जुलाई को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस महीने दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की कमी रही है. लेकिन, बारिश का फिलहाल जो दौर बन रहा है वो आंशिक तौर पर इस कमी को पूरा कर देगा.
बारिश के लिए बन रही है परिस्थिति
मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा है कि उत्तर मैदानी इलाकों में जोरदार मानसून गतिविधियों के लिए मौसमी परिस्थितियां बन रही हैं. इसके बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ तूफानी मौसम आ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम की यही गतिविधि पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की निचली पहाड़ियों तक दिख सकती है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को मौसम की तीव्रता में काफी तेजी रहेगी.
Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ मानसूनी ट्रफ के कारण बिगड़ेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मानसूनी ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक विस्थापित ट्रफ पहाड़ियों के पास अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा उत्तर की ओर चलेगा. पश्चिमी विक्षोभ और विस्तारित मानसूनी ट्रफ के मिले हुए प्रभाव के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में मौसम के तल्ख तेवर दिखाई देगा.
Weather Forecast Today: कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला में भारी बारिश की संभावना है. वहीं हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, करनाल, अंबाला में बारिश हो सकती है. इसके अलावा यूपी के बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, पीलीभीत में भी आज भारी बारिश की संभावना है.
Aaj Ka Mausam Jharkhand: झारखंड में भी मानसून एक्टिव है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अगले दो दिनों यानी 31 जुलाई और एक अगस्त को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. 31 जुलाई को कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Aaj Ka Mausam Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. मंगलवार को प्रदेश के कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. इसके कारण एक पुल और तीन अस्थायी छप्पर बह गए. स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए राज्य के सात जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दो और तीन अगस्त को भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिन में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है और बड़े पैमाने पर वर्षा होगी. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
Aaj Ka Mausam Wayanad: वायनाड में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की चपेट में आए केरल के वायनाड जिले के साथ-साथ मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को भी कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले मंगलवार को वायनाड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 123 लोगों की जान चली गई.
Rain Alert: अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश
स्काई मेट वेदर के मुताबिक देश के कई हिस्सों में आज जोरदार बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
तीन छात्रों की मौत का जिम्मेदार…’,I-N-D-I-A गठबंधन की महारैली पर बीजेपी का तंज- देखें वीडियो