Weather Forecast : यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Forecast : पूर्वी यूपी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में 23 और 24 को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, बिहार, बंगाल, सिक्किम और नॉर्थईस्ट इंडिया में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश जनतीवन को प्रभावित करेगी. वहीं, दक्षिण भारत में अगले छह से सात दिनों तक बारिश की गतिवधियां देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरपूर्वी राजस्थान में 23 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में 23 और 24 को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मध्य भारत के मौसम पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी भारत को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि सब हिमालीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में 23-25 अगस्त के बीच भारी बारिश के आसार हैं. नॉर्थईस्ट इंडिया के मौसम पर नजर डालें तो अगले पांच दिनों तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भारी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बुधवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के मद्देनजर प्रशासन को 24 घंटे मुस्तैद रहने को कहा गया है. मौसम विभाग द्वारा देहरादून सहित आठ जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट तथा दो जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में बुधवार सुबह मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने दिन में शहर में और बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका अधिकतम तापमान पर कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा. राजधानी में अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.