देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. दिल्ली में सोमवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज किये जाने के एक दिन बाद मंगलवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से कम रहा. मंगलवार सुबह पारा सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई थी और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.
मौसम विभाग का कहना है कि अगर कोई नया पश्चिमी विक्षोभ नहीं आता है तो दिल्ली में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. आईएमडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच से सात दिनों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है. वहीं कल यानी बुधवार को दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
झारखंड के मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह और रात कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं, दोपहर में खिली धूप में गर्मी का अहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में रांची समेत पूरे झारखंड में तापमान में गिरावट आएगी. विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है.
ठंड का असर ओडिशा में भी दिख रहा है. मंगलवार को कई इलाकों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा. आईएमडी ने 14 दिसंबर तक राज्य में कई स्थानों पर रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा, ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में दो जनवरी तक शीत लहर की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.
कश्मीर में भी तापमान में गिरावट आयी है. हालांकि घाटी में सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी लेकिन न्यूनतम तापमान अब भी शून्य से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि 16 दिसंबर तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का कोई खास असर नहीं दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक बिहार मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी. दिन रात के तापमान में काफी अंतर दिखेगा. वहीं, 15 दिसंबर के बाद से तापमान में और गिरावट आनी शुरू हो जाएगी.
तापमान में गिरावट यूपी में जारी है. राजधानी लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पछुआ हवाओं के कारण दिन की अपेक्षा रात के तापमान में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान गिर गया है. मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है तो वहीं पूर्पी-दक्षिण भारत में बारिश हो रही है. स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.