19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today- दिल्ली में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है. झारखंड में शनिवार को हल्के बादल रहेंगे और रविवार से मौसम साफ हो सकता है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 8

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का दौर जारी है. यहां शुक्रवार को भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 20 डिग्री और नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में हुई बारिश और तेज हवा की वजह से वायु की गुणवत्ता सुधरी है. आइएमडी ने शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ की बात कही है. शनिवार को राजधानी में हल्की बारिश एवं गरज के साथ बौछारों का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 9

श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में गुरुवार को सर्दी के इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घाटी में और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है.

Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 10

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 11

झारखंड में मौसम करवट ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला है. पुर्वाइया हवा नमी के साथ आ रही है. इस कारण बारिश हो रही है. शनिवार को हल्के बादल रहेंगे और रविवार से मौसम साफ हो सकता है. इससे अगले दो-तीन दिनों तक तापमान नीचे जा सकता है. वहीं, दक्षिणी और उत्तर पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है. हालांकि, पांच फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसकी वजह से सात फरवरी तक बादल छाये रह सकते हैं.

Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 12

बिहार में ठंड के तेवर थोड़े नरम हुए हैं लेकिन कनकनी अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी से ठंड में फिर एकबार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने फरवरी माह के संदर्भ में मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी में बिहार में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 13

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पहाड़ों पर व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 3 फरवरी से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने के आसार हैं जो 5 फरवरी तक जारी रह सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather: अब धीरे-धीरे मिलेगी ठंड से राहत, चढ़ेगा तापमान, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Undefined
Weather forecast: झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 14

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 और 5 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें