21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Forecast Update Today: देश के कई राज्यों में ठंड की शुरूआत हो चुकी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ती नजर आ रही है. इधर आज से छठ महापर्व शुरू हो चुका है जो चार दिनों तक चलने वाला है. कई राज्य ऐसे हैं जहां छठ के पर्व के दौरान बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गयी है. जानें आज कैसा रहने वाला है देश का मौसम

लाइव अपडेट

हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत

दिल्ली में आज सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत था. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 था और शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह 346 दर्ज किया गया.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषक आबोहवा में बने हैं। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

महाराष्ट्र के कोयना बांध के पास भूकंप

महाराष्ट्र के सतारा जिले में कोयना बांध क्षेत्र के पास शुक्रवार को सुबह 2.8 की मामूली तीव्रता का भूकंप आया. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. कोयना बांध के भूकंप विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह छह बजकर 34 मिनट पर कोयना बांध क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र कोयना क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में हेलवाक गांव से पांच किलोमीटर की दूरी पर था.

लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभवना है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क नजर आयेगा. 28 अक्टूबर को यानी आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.  

यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 30 अक्टूबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश के आसार हैं. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है.

बिहार में पांच दिनों तक मौसम शुष्क

बिहार और झारखंड में दिवाली के बाद अब रात में लोग गुलाबी ठंड महसूस करने लगे हैं. बिहार में आगे चलकर इसबार कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का रुख तेजी से बदल सकता है और ओस संग कोहरे का दौर शुरू हो सकता है. बिहार में पछुआ व उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके बाद रात के तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.

तामिलनाडु में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 29 और 30 अक्टूबर को तामिलनाडु में बिजली गरजने के साथ-साथ भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं, मध्य आंध्र प्रदेश, यनम, रॉयलसीमा, केरल में 30 अक्टूबर को ठीक-ठाक बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें