Weather Forecast: इन दो दिनों तक होगी भारी बारिश! 9 जगहों पर ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने राज्य का मौसम
भारत में दुर्गा पूजा के दौरान कई जगहों पर बारिश होने की संभावना होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि दुर्गा पूजा या दशहरे के दौरान झमाझम बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों का क्या है पूर्वानुमान आइए जानते है.
भारत में दुर्गा पूजा के दौरान कई जगहों पर बारिश होने की संभावना होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि दुर्गा पूजा या दशहरे के दौरान झमाझम बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों का क्या है पूर्वानुमान आइए जानते है.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि, 17 और 18 सितंबर को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन, इस दौरान कहीं बारिश का अनुमान नहीं है. अब तापमान धीरे-धीरे गिरेगा. सुबह और शाम में ठंड बढ़ेगी.
राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं बिहार में भी बत्रिश नहीं होने की संभावना है.
बता दें कि देश के केरल राज्य के 14 में से 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूरे इलाके में जलजमाव हो चुका है. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि इस बारिश का असर झारखंड-छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में देखा जा सकता है.
केरल के कई हिस्सों में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिससे तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
आईएमडी ने राज्य के 14 में से नौ जिलों में पूरे दिन के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. ‘यलो अलर्ट’ के तहत छह से 11 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने की आशंका रहती है. विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में तिरुवनंतपुरम जिले की कई सड़कें शनिवार से हो रही भारी बारिश की वजह से जलमग्न नजर आ रही हैं, जबकि कई घरों में भी पानी घुस गया है. शनिवार को एर्नाकुलम जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर पानी भरने और घरों में पानी घुसने की खबरें आई थीं.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रहा.
आईएमडी ने शाम के वक्त दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.