Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के मौसम पर नजर डालें तो यहां मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ सकते हैं. साथ ही, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. विभाग की मानें तो अगले सात दिनों तक तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
मौसम विभाग की ओर से जो साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके अनुसार, दिल्ली में अगले चार दिनों के दौरान आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही तेज हवाएं चलेंगी.
झारखंड में चलेगी लू
झारखंड का मौसम अब गर्म होने लगा है जिसको लेकर विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. झारखंड के कुछ इलाकों में चार अप्रैल से गर्मी के मौसम की पहली लू चल सकती है. इस दौरान कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा सकता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, दक्षिणी और पूर्वोत्तर झारखंड के जिलों में चार अप्रैल से लू चल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि, झारखंड के इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़ और गोड्डा शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में भी लू चलने की संभावना
पश्चिम बंगाल के मौसम की बात करें तो प्रदेश के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चल सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में पांच अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. तीन से पांच अप्रैल तक पुरुलिया, बांकुड़, पश्चिम बर्धमान के साथ-साथ पश्चिम मिदनापुर और झारग्राम जिलों में लू चल सकती है. पश्चिमी जिलों में तीन से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
यहां हो सकती है बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. केरल और अंडमान के साथ-साथ निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के आसार हैं. मध्य प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू जैसे हालात नजर आ सकते हैं.
Read Also : Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में छाएंगे बादल, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल
बिहार का मौसम
मंगलवार को बिहार का मौसम शुष्क नजर आएगा. कहीं भी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. सुबह से ही धूप तल्ख है. दोपहर के पहले ही धूप ज्यादा है. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप तेज होगी.