Weather Forecast : दिल्ली और एनसीआर के मौसम पर नजर डालें तो यहां गर्मी को प्रकोप दिखने लगा है, हालांकि आज यहां कल से तापमान थोड़ा कम रिकॉर्ड किया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वहीं गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो सकती है जबकि उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 3 से 4 दिनों तक छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. अगले 4 से 5 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं केरल और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
ओडिशा में गर्मी
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा के साथ-साथ गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति नजर आ सकती है. ओडिशा की बात करें तो यहां अलग-अलग हिस्सों में रात का मौसम काफी गर्म रहने के आसार हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी गर्मी का एहसास होगा.
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम पर नजर डालें तो चार अप्रैल से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में लू चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, चार से छह अप्रैल तक कोल्हान और संताल वाले कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक आनंद ने कहा है कि 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. 6, 7 और 8 अप्रैल को झारखंड के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
Also Read : Bengal Weather Forecast : बंगाल में बढ़ेगा तापमान और जिलों में चलेगी लू , जानें क्या कहता मौसम विभाग
बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी
बिहार में आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो, राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में गुरुवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की बात कही है. दिन का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है. उत्तर बिहार में अगले 5 दिनों के भीतर प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं. यहां के इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया जा सकता है.