Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को यहां हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 6 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में 8 अप्रैल के बाद कुछ बढ़ोतरी दिखने लगेगी. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार में गर्मी ने पैदा की परेशानी
बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां के नौ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि बक्सर जिले में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया जबकि शेखपुरा में 42.1 डिग्री, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री तापमान ने लोगों को ज्यादा परेशान किया. इसके अलावा बांका में 41 डिग्री, खगड़िया में 40.8 डिग्री, गोपालगंज में 40.6 डिग्री अधिकतम तापमान रहा. भोजपुर और सीवान की बात करें तो यहां का तापमान भी 40 डिग्री से अधिक था. विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति नजर आएगी.
राजस्थान में हल्की बारिश
राजस्थान की बात करें तो सूबे के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन आकाश में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना भी है. विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के जिन इलाकों में लू चल रही है वहां, शनिवार तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसके बाद कुछ राहत मिल सकती है. रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 7, 8 और 9 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जिसकी वजह से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. 10 अप्रैल से मौसम शुष्क हो जाएगा जिसकी वजह से तापमान बढ़ने लगेगा.
Read Also : Bihar Weather: बिहार के 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार,औरंगाबाद व बक्सर में चल रही लू
इन राज्यों में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार शुक्रवार को, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ असम, मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. दक्षिण भारत के राज्य केरल में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
Read Also : Jharkhand Weather Today: झारखंड को Heat Wave से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट