Weather Forecast: दिल्ली को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. झारखंड में भी गर्मी का दौर जारी है. जानें बिहार-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि जून के अंत तक शहर में मानसून का आगमन हो सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले 15 दिन से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इस महीने के अंत तक 27 जून के आसपास शहर में मानसून आने की उम्मीद जताई गई है. विभाग ने गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर तेज हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान आज क्रमशः 45 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा
राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. गंगानगर 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तरी एवं पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी
उत्तर प्रदेश में जबरदस्त गर्मी का दौर जारी है. प्रदेश के कानपुर नगर में दिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, सूबे को भीषण गर्मी से हाल-फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान भी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
Read Also : Bihar Weather: आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट
बिहार का मौसम
बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से अभी निजात नहीं मिलने जा रही है. दक्षिण बिहार के 15 जिले बुधवार को भी लू की चपेट में रहे जिससे जनजीवन प्रभावित रहा. राजधानी पटना में लगातार छठे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार के लिए पटना सहित सात जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 13 जिलों में हीट का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब कि अगले 24 घंटे के भीतर बिहार में झुलसाने वाली गर्मी पड़ सकती है.
झारखंड के 10 जिलों का पारा 42 डिग्री के पार
झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में नजर आ रहा है. 16 जून तक झारखंड में मानसून आने के संकेत नहीं है. वैसे मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 17 जून से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 13-14 जून को पलामू प्रमंडल के साथ कोल्हान में भीषण गर्मी पड़ सकती है. इन इलाकों में लू चल सकती है जिसको लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. शेष जिलों के लिए मौसम केंद्र ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार गुरुवार को, महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.