Weather Forecast : दिल्ली में हो सकती है बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | June 14, 2024 7:10 AM

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर गर्मी की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, के साथ-साथ दोपहर और शाम के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है. हल्की बारिश या बूंदाबांदी से गर्मी से कुछ राहत मिलने की बात विभाग की ओर से कही गई है. दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast : दिल्ली में हो सकती है बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

भारत के पूर्वी और उत्तरी इलाके फिर से लू की चपेट में

दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से और बिहार गुरुवार को भीषण लू की चपेट में रहे और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया. दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की धीमी गति के कारण तत्काल राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने कहा कि 19 जून के करीब दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

राजस्थान में आंधी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी तीन दिन पश्चिमी राजस्थान में और पूर्वी राजस्थान में दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है. आगामी दो दिनों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं राजस्थान के कुछ भागों में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती है.

Read Also : Bihar Weather: जल्द बदलेगा मौसम, ला-नीना के प्रभाव से बिहार में होगी झमाझम बारिश

Weather forecast : दिल्ली में हो सकती है बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5

बिहार का मौसम

बिहार में गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून तक इसी तरह के गर्मी की स्थिति बनी रहेगी, जो लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. इसके बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना है, हल्की बारिश के बाद मौसम जरूर बदलता नजर आएगा. लेकिन, बारिश के बाद भी वातावरण में उमस की स्थिति बनी रहेगी.

झारखंड में भीषण गर्मी

झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है और लू की वजह से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून तक झारखंड में मानसून आने के संकेत नहीं है. वैसे मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 17 जून से सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 14 जून को पलामू प्रमंडल के साथ कोल्हान में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. इसको लेकर विभाग की ओर से ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. सूबे के शेष जिलों के लिए मौसम केंद्र ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

Weather forecast : दिल्ली में हो सकती है बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार शुक्रवार को कोंकण और गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के अलावा दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. दक्षिण मध्य प्रदेश, आंतरिक ओडिशा, पंजाब के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version