Weather Forecast: दिल्ली को गर्मी से अभी नहीं मिलेगी निजात, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. दिल्ली में पारा और चढ़ेगा. जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में अभी गर्मी का दौर जारी रहेगा. आज भी यहां का पारा 40 डिग्री के पार रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. रविवार से अधिकतम तापमान में इजाफा होगा. दिल्ली में 20 जून को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में गर्मी से मामूली राहत
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली है, जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से मामूली राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है, साथ ही कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. सूबे के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
झारखंड के लोगों को मानसून का इंतजार
झारखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां मानसून 19 जून के आसपास आने की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून की मौजूदा प्रगति धीमी नजर आ रही है. 16 जून के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है और 19 जून के आसपास झारखंड में मानसून के आने की उम्मीद है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार में मानसून को लेकर आयी खुशखबरी, घातक लू का भी अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम..
बिहार का मौसम
बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां शनिवार को भी दक्षिण-पश्चिमी हिस्से और दक्षिण-मध्य बिहार में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मानसून को लेकर अच्छी खबर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिन के अंदर राज्य में मानसून प्रवेश कर जायेगा. मानसून को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त मौसमी परिस्थितियां बन रहीं हैं.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का मौसम
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के साथ-साथ तेलंगाना, उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़,दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और जम्मू कश्मीर में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.