Weather Forecast: बिहार में लू का कहर, दिल्ली के लोगों को मिली कुछ राहत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. झारखंड में अब तापमान में बढ़ोतरी नजर आएगी. बिहार के कई जिलों में लू चल रही है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मौसम के औसत अधिकतम तापमान से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए नजर आएंगे. दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली का आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. 19 के बाद दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार
बिहार में गर्मी का कहर जारी है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति की वजह से नौ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 15 दिनों में सामान्य तापमान से 30-35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में लू की स्थिति जारी रहेगी.
Read Also : Weather Today: फिर 40 डिग्री पहुंचा झारखंड का तापमान, अभी और बढ़ेगी गर्मी
कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार मंगलवार को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड, सिक्किम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. उत्तरी पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
इन राज्यों में होगी हल्की बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, आज राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के साथ-साथ दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां का तापमान अब चढ़ता नजर आएगा. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, 19 अप्रैल तक राज्य में कोई बारिश का अनुमान नहीं है. धीरे-धीरे प्रदेश का तापमान अब बढ़ने वाला हैं. अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है.