Weather Forecast: गर्मी से कई राज्य के लोग परेशान, दिल्ली में चलेगी लू, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: दिल्ली सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जानें आज कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में गुरुवार को पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सात दिन के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार शनिवार को राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने के आसार हैं. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. विभाग ने राजधानी में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी
गुरुवार को हरियाणा में सिरसा सबसे गर्म स्थान रहा जहां राज्य और पड़ोसी प्रदेश पंजाब में लू चलने के कारण अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू शहर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा, जो इस मौसम का सबसे अधिक तापमान है. पूरे जम्मू क्षेत्र में पारा लगातार ऊपर की ओर भाग रहा है, जिसकी वजह से लू की स्थिति पैदा हो गई है.
राजस्थान गर्मी से बेहाल
राजस्थान में एक बार फिर गर्मी से बेहाल है. गंगानगर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का यह दौर अभी एक सप्ताह जारी रहेगा. कई इलाकों में तेज गर्म हवाएं यानी लू को लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती है.
केरल में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में 18 से 20 मई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. शनिवार को पलक्कड़ और मलप्पुरम जबकि 19 मई को पथनमथिट्टा अलप्पुझा व इडुक्की और 20 मई को केरल के सात अन्य जिलों के लिए विभाग की ओर से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी और लू की आहट, येलो अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी
बिहार में गर्मी से लोग परेशान
बिहार के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक गर्मी में बहुत अधिक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग पटना के अनुसार पछुआ हवा का प्रवाह अगले चार दिनों तक जारी रहेगा. शुक्रवार को बिहार के 12 शहरों में हीट वेव चलने की आशंका है. इन शहरों में पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, बक्सर के अलावा भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया जिला शामिल है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां के लोगों को गर्मी फिर एक बार झुलसा रही है. मौसम विभाग ने 18 मई से हीट वेब चलने की आशंका व्यक्त की है. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ संताल परगना में हीट वेब का असर नजर आ सकता है. वहीं 20 एवं 21 मई से सूबे के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों यानी संताल परगना एवं कोल्हान प्रमंडल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार शुक्रवार को, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक के अलावा आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.