Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, बिहार को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल
Weather Forecast: भीषण गर्मी से झारखंड को राहत मिल सकती है. बिहार के कई जिलों में हीट वेव ने लोगों को परेशान कर रखा है. दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान बुधवार को गिरकर 33.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को यानी आज दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है. यहां 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में आंधी आने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मई में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मई के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा सकता है. यहां दो से चार दिन लू चलने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर इलाकों, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत के कुछ हिस्सों तथा पूर्वोत्तर प्रायद्वीपीय भारत को छोड़ दें तो इसके बाद जो देश के अधिकांश हिस्से शेष है, वहां अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
इन राज्यों में हल्की बर्फबारी की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को लद्दाख, जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं छिटपुट बर्फबारी देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में चल सकती है लू
स्काइमेट वेदर के अनुसार, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार के साथ-साथ सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति देखने को मिल सकती है. कोंकण, गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भी लू की स्थिति हो सकती है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो, दो व तीन मई को प्रदेश के सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति नजर आ सकती है. मौसम का मिजाज पांच मई से बदलने की संभावना है. पांच व छह मई को सूबे में बारिश के आसार हैं. पांच मई को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज) में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं छह मई को राज्य के पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
Read Also : Jharkhand Weather: रांची, जमशेदपुर, पलामू में गिरा तापमान, जानें कब मिलेगी HEAT WAVE से राहत, झारखंड के ये हैं 10 सबसे गर्म जिले
बिहार का मौसम
बिहार के लोग भीषण गर्मी से परेशान है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में लू का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, गुरुवार को भी जमुई, भागलपुर और बांका में लू चलेगी जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. औरंगाबाद, गया, नवादा के साथ-साथ जहानाबाद, नालंदा, सीतामढ़ी और मधुबनी में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 3 मई तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.