Weather Forecast: झारखंड को मिल सकती है गर्मी से राहत, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: झारखंड को गर्मी से राहत मिल सकती है. सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं. बिहार के लोग गर्मी से परेशान हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | April 21, 2024 7:47 AM
an image

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोग परेशान है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, रविवार को तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसके बाद मंगलवार से आसमान पूरी तरह से साफ हो जाएगा. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast: झारखंड को मिल सकती है गर्मी से राहत, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आसार

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी संस्था स्काइमेट की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, 21 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. इन राज्यों में बर्फबारी की भी संभावना है. वहीं 22 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में बारिश के आसार हैं.

महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश

स्काइमेट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में 21 से 24 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकतीं हैं. वहीं 21 से 22 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 22 अप्रैल को कोंकण और गोवा में भी हल्की बारिश की संभावना है. केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश का पूर्वानुमाम व्यक्त किया गया है.

Read Also : Jharkhand Weather: झारखंड के बहरागोड़ा का पारा पहुंचा 46.4 डिग्री, सीजन का सबसे गर्म दिन किया गया रिकॉर्ड

Weather forecast: झारखंड को मिल सकती है गर्मी से राहत, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो, यहां पूरे प्रदेश में 24 अप्रैल तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर के साथ-साथ औरंगाबाद, बांका, नवादा एवं नालंदा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में एक या दो स्थानों पर लू चल सकती है.

Read Also : Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले 4 दिन पड़ेगी प्रचंड गर्मी, 44 डिग्री के पार गया पारा..

झारखंड को मिल सकती है राहत

झारखंड का तापमान लगातार बढ़ रहा है, हालांकि लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि 21 अप्रैल को कोल्हान, संताल परगना तथा संताल से सटे मध्य हिस्सों के साथ-साथ रामगढ़ और रांची में हीट वेव की स्थिति दिख सकती है. वहीं 22-23 को पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, रांची, बोकारो में हल्की बारिश हो सकती है जिससे तापमान गिर सकता है.

Exit mobile version