Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, झारखंड में बदलेगा मौसम, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: झारखंड के कुछ इलाकों को गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली में बारिश के आसार हैं. जानें आज आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Weather Forecast: भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और रायलसीमा, गांगेय पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रविवार को रिकॉर्ड किया गया. वहीं बिहार, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
दिल्ली और एनसीआर में बारिश
पूर्वी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार तड़के बारिश हुई जिसने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी. मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. आज दिनभर दिल्ली में आंशिक बादल छाए नजर आएंगे. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. कल से आकाश साफ हो जाएगा और एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, 22 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के आसार हैं. वहीं 22 से 23 अप्रैल के बीच उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में 22 से 24 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 22 से 26 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में के साथ साथ कोंकण और गोवा में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 22 से 24 अप्रैल के बीच केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश हो सकती है.
झारखंड में बदलेगा मौसम
उत्तर-पश्चिम की दिशा से आ रही गरम हवा ने झारखंड के लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी गरमी से निजात नहीं मिलनेवाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में आज तेज लू चलने के कारण अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़ के साथ साथ दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसांवा के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Read Also : चिलचिलाती धूप के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, झारखंड में 22 व 23 अप्रैल को बारिश के आसार व वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट जारी
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाववाला क्षेत्र बनने से मंगलवार को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों के मौसम में बदलाव संभव है. तेज हवा के साथ वज्रपात तथा जमशेदपुर, चाईबासा, सिमडेगा के साथ-साथ गुमला, सरायकेला में हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी रांची और आसपास के इलाके में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम में इस बदलाव से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है.
Read Also : Bihar Heat Wave: बिहार में पारा 43 डिग्री के पार, जानें कब मिलेगी राहत..
बिहार में भीषण गर्मी
बिहार के लोग भीषण गर्मी से परेशान है. लू और लू जैसे हालात अब पूरे राज्य में अब देखने को मिलेगा. सोमवार को बांका, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, जमुई, सुपौल के साथ साथ दरभंगा और पूर्वी चंपारण मे जबरदस्त लू चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. वही, दक्षिण और उत्तर पश्चिम के जिलों में उष्ण दिवस की स्थिति बनने की बात विभाग ने कही है. इसका मतलब अभी बिहार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.