14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं. झारखंड में लू को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके बाद शनिवार से बादलों का आना जाना जारी रहेगा और महीने की पहली तारीख को यानी 1 मई को आकाश साफ हो जाएगा. आज दिल्ली में आधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान

एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो इसके प्रभाव से शुक्रवार को आंधी-बारिश की गतिविधियां में बढ़ती नजर आएंगी. बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर के साथ साथ कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आज दोपहर बाद मेघ गर्जन हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

Delhi Rain
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड के साथ-साथ मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. आज जम्मू कश्मीर में और 26 से 27 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 26 और 27 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है. 26 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 27 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

झारखंड में लू की चेतावनी

झारखंड के लिए मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, शुक्रवार व शनिवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज में लू की स्थिति नजर आ सकती है.

Read Also : HEAT WAVE Alert: झारखंड में हीट वेव का येलो अलर्ट, 44 डिग्री के पार हुआ तापमान, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल

उन्होंने कहा कि, रविवार को इन जिलों के अलावा रांची, खूंटी, पलामू व गढ़वा भी लू की चपेट में आएगा. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जायेगा, जबकि 29 अप्रैल को पूरा राज्य लू की चपेट में आ जायेगा जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 29 अप्रैल को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

बिहार गर्मी से बेहाल

बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना सहित 12 शहरों में लू यानी हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

India Weather 26 April
Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

महाराष्ट्र गर्मी से बेहाल

महाराष्ट्र में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिले और राजधानी मुंबई के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल के दौरान लू चलने की संभावना है. 27 और 28 अप्रैल को तापमान काफी ज्यादा रह सकता है. विभाग की ओर से लोगों से लंबे समय तक धूप में रहने से बचने की अपील की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें