Weather Forecast: दिल्ली में पारा चढ़ा, झारखंड-बिहार गर्मी से बेहाल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के आसार हैं. जानें आज आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में शुक्रवार मौसम का सबसे गर्म दिन रहा जिससे लोग परेशान नजर आए. यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, हालांकि दिन में तेज हवाएं और हल्की बारिश भी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को लद्दाख, जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन राज्यों में बर्फबारी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं इस दौरान उत्तराखंड में छिटपुट बारिश हो सकती है. हरियाणा में शनिवार को तेज हवाएं चल सकती है. राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश के आसार हैं.
पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है हल्की बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
झारखंड में लू की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके अनुसार, 27 से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में हीट वेव चल सकती है. इस दौरान राजधानी रांची सहित अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इसके आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. 28 अप्रैल से लेकर अगले कुछ दिनों तक लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार रहने की बात विभाग की ओर से की गई है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार में 44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, बारिश-आंधी को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम की बात करें तो यहां के अधिकतर जिले मौसम के तल्ख तेवर से परेशान हो रहे हैं. प्रदेश का अधिकतम पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. 30 अप्रैल तक कोई राहत के आसार नहीं हैं. सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के जिलों में नजर आएगा.