14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: ओडिशा में पारा 44 डिग्री के पार, झारखंड में अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: भीषण गर्मी से ओडिशा का हाल बेहाल है. झारखंड के भी कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए नजर आ सकते हैं. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का दौर जारी है. राजधानी की बात करें तो यहां आज आकाश में आंशिक बादल छाए नजर आ सकते हैं. यहां 30 अप्रैल से मौसम शुष्क हो जाएगा. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप

ओडिशा में जारी भीषण गर्मी के बीच तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान (दिन का तापमान) सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना जताई है. विभाग ने मयूरभंज, जाजपुर, क्योंझर, अंगुल के साथ-साथ ढेंकनाल, बौध, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, खुर्दा और कटक जिलों में गंभीर लू का अलर्ट जारी किया है.

Weather News Delhi 28 April
Weather forecast: ओडिशा में पारा 44 डिग्री के पार, झारखंड में अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

केरल के कुछ जिलों में भीषण गर्मी को अलर्ट

मौसम विभाग ने केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की. 28 अप्रैल को इन जिलों के कई स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति नजर आ सकती है.

राजस्थान में आंधी और बारिश

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी पांच से छह दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवा चल सकती है.

झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कम से कम 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल से 1 मई तक प्रदेश के कई जिलों में सीवियर हीट वेव लोगों को परेशान करेगा. 28 अप्रैल को यानी आज कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में कहीं-कहीं भीषण गर्मी परेशान करेगी.

Read Also : Bihar Weather: आग उगल रहा आसमान, पारा 44.4 डिग्री पार, जानें बिहार में कब तक रहेगा हीट वेव का मौसम

Jharkhand Weather 28 April
Weather forecast: ओडिशा में पारा 44 डिग्री के पार, झारखंड में अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां अधिकांश जिलों में अभी एक मई तक हीट वेव का असर नजर आएगा. बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और दक्षिण मध्य भाग के पटना, औरंगाबाद के साथ-साथ दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया के लोगों को लू परेशान करेगी. मौसम विभाग की मानें तो, रविवार को किशनगंज और अररिया के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

Read Also : HEAT WAVE: रांची समेत झारखंड के 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया स्पेशल अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें