Weather Forecast: मौसम विभाग ने दी राहत की खबर, जानें कब से कम होगी गर्मी
Weather Forecast : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली का भी गर्मी से हाल बेहाल हैं. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिससे लोग परेशान हैं. शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सोमवार को 48 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. अभी दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लिए सोमवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया था और अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के बाद अगले 48 घंटे में एक बार फिर बिहार में गर्मी बढ़ सकती है. सोमवार को रेमल तूफान की वजह से राज्य के उत्तर हिस्से, पूर्वी बिहार और पश्चिमी बिहार के एक-दो इलाकों में गर्ज के साथ हल्की बारिश देखने को मिली जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. आज उत्तर बिहार के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार आते आते रेमल हुआ बेदम, आज कुछ शहरों में होगी हल्की बारिश
गर्मी से अब मिलेगी राहत
देश में सोमवार को 17 स्थानों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के भी पार रिकॉर्ड किया गया. उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में लगातार गर्मी से जनजीवन प्रभावित नजर आया. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से नमी आने के कारण तीन दिनों के बाद चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
झारखंड के लोगों को सताएगी गर्मी
बंगाल की खाड़ी में आये तूफान रेमल का आंशिक असर झारखंड में नजर आया. यहां संताल परगना और कोल्हान के कुछ जिलों में बादल छाये रहे और बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची का तापमान अगले कुछ दिनों में पांच से सात डिग्री सेसि तक बढ़ने के आसार हैं. सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया. इसके 29 मई को 42 डिग्री सेसि तक पहुंचने की उम्मीद व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हो सकता है. एक जून तक राजधानी का मौसम शुष्क रहेगा. दो जून को झारखंड के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. आज चतरा, लातेहार, गढ़वा और पलामू को छोड़ सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
यूपी का मौसम
यूपी में गर्मी से लोग परेशान हैं. मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लू और तीव्र लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार
स्काइेमट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. वहीं केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, कर्नाटक के अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी ओडिशा में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.