Weather Forecast: Heat Wave छुड़ा रहा है पसीना, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

Weather Forecast: भीषण गर्मी से झारखंड का हाल बेहाल है. बिहार के भी कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए नजर आ सकते हैं. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | April 29, 2024 7:34 AM

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर का मौसम गर्म होता जा रहा है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. राजधानी का आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. कल से मौसम साफ हो जाएगा, हालांकि तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast: heat wave छुड़ा रहा है पसीना, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल 4

महाराष्ट्र के कई इलाकों में पारा 40 के पार

महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अभी गर्मी से यहां के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है.

झारखंड में हीट वेव

झारखंड के मौसम पर नजर डालें तो यहां 29 अप्रैल को कम से कम 11 जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति नजर आएगी. इसके बाद 30 अप्रैल और 1 मई को कई जिलों में इसका स्तर थोड़ा कम होने की संभावना है, लेकिन हीट वेव की स्थिति से निजात नहीं मिलेगी. आज भीषण हीट वेव पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद के साथ-साथ बोकारो, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज के लोगों को परेशान करेगा.

Read Also : Severe Heat Wave Alert: झारखंड में कब तक चलेगी भीषण हीट वेव? आईएमडी ने दिया ये अलर्ट

बिहार का मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, पूरे बिहार में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में तापमान में बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की गई है. 1 मई तक प्रदेश के कुछ जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, लद्दाख, जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. यहां हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.

Read Also: Bihar Weather: बिहार के कई शहरों में टूटे गर्मी के रिकार्ड, अगले 5 दिनों तक रहें सावधान

दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तरी हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश के साथ-साथ तूफान का पूर्वानुमान है.

Weather forecast: heat wave छुड़ा रहा है पसीना, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल 5

केरल में भीषण गर्मी

केरल में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के लिए 12 जिलों में तापमान अधिकतम रहने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, दो मई तक पलक्कड जिले में 41 डिग्री सेल्सियस, कोल्लम एवं त्रिशूर जिलों में 40 डिग्री जबकि कोट्टायम, पत्तनमथिट्टा, कोझिकोड और कन्नूर में 38 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी तिरूवनंतपुरम में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

Next Article

Exit mobile version