Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां आज आसमान में आंशिक बादल छाए नजर आ सकते हैं. चार मई को कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. दिल्ली का शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शनिवार से राजधानी के तापमान में एक बार फिर इजाफा हो सकता है. रविवार को आसमान साफ हो जाएगा. 6 मई से बादलों का आना-जाना फिर एक बार शुरू होगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है. केरल, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति नजर आ सकती है.
बिहार को मिलेगी गर्मी से राहत
बिहार को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो लू और प्रचंड गर्मी से सूबे को कुछ दिनों के लिए राहत मिलने की संभावना है. दरअसल, चार मई से उत्तर-पूर्व के जिलों, पांच मई को दक्षिण-पूर्व में और छह मई से पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान विभाग की ओर से जारी किया गया है. बारिश से बिहार को प्रचंड गर्मी से 8 मई तक राहत मिलने की संभावना है.
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड में अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन और चार मई को मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. पांच मई को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 6 मई को भी हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा के साथ-साथ दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति नजर आ सकती है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से राहत मिली. ऐसा मौसम अभी 4 मई तक बना रहेगा. इसके बाद 5 मई से फिर से गर्मी लोगों को परेशान करने लगेगी. पूरा प्रदेश लू की चपेट में फिर से आ जाएगा.
Read Also: Bihar Weather: बिहार में लू से मिली राहत, तापमान में गिरावट, जानें कब होगी बारिश