Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो तापमान आज सोमवार से एक डिग्री कम रह सकता है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद बादलों का आना जाना शुरू हो जाएगा. राजधानी में 4 मई को हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं यहां का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार के तापमान 42 डिग्री के पार
बिहार में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है. प्रदेश के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी. इस बीच आईएमडी की ओर से कहा गया है कि अगले तीन या चार दिन राज्य में लू की स्थिति बने रहने के आसार हैं.
केरल के पलक्कड़ में ‘ऑरेंज’ अलर्ट
केरल में गर्मी ने परेशान कर रखा है. केरल के पलक्कड़ जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. चिलचिलाती और भीषण गर्मी के मद्देनजर कोल्लम और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों के लिए भी ‘येलो’ अलर्ट जारी करने का काम किया गया है. आईएमडी के मुताबिक 3 मई तक पलक्कड़ और कोल्लम और त्रिशूर जिलों में तापमान क्रमशः 41 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. अगले 48 घंटे में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. मौसम विभाग की मानें तो एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चार मई को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
भीषण गर्मी के बीच झारखंड में 8वीं तक के क्लास में छुट्टी
झारखंड सरकार ने राज्यभर में भीषण गर्मी के मद्देनजर आज से आठवीं तक की कक्षाओं में छुट्टी की घोषणा की है. झारखंड के 24 में से 20 जिलों में HEAT WAVE चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
स्काइमेट वेदर के अनुसार, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.