Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, राजस्थान को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. राजस्थान को भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | May 31, 2024 8:48 AM
an image

Weather Forecast : दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आने वाले नए मौसमी बदलाव की वजह से शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है. राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. राजधानी आज ‘येलो अलर्ट’ पर रहेगी. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, राजस्थान को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

राजस्थान को मिल सकती है गर्मी से राहत

राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के बाद भी गर्मी का दौर जारी है जिससे लोग परेशान हैं. सूबे के गंगानगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की ओर से 1 जून से लोगों को लू से राहत मिलने के संकेत दिये हैं. बताया गया है कि, आगामी 48 घंटों में तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकती है.

Read Also : बिहार में जान ले रही गर्मी, 9 चुनावकर्मी सहित 52 लोगों ने तोड़ा दम, चलते-चलते गिर जा रहे लोग

झारखंड का मौसम

झारखंड के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि 1 जून को सूबे के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात हो सकती है. 2 और 3 जून को भी झारखंड के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है.

बिहार का मौसम

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा.

Weather forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, राजस्थान को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ सिक्किम, मेघालय, असम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. वहीं, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कहीं-कहीं छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.

Exit mobile version