Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. झारखंड में भी बारिश की संभावना है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मौसम थोड़ा अब गर्म हो चला है. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ सकते हैं. वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 21 और 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली उच्च नमी की वजह से शनिवार और रविवार को उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग की मानें तो, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 13 से 15 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है. इन राज्यों में बिजली कड़कने, ओलावृष्टि होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड का मौसम
रांची स्थित मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, 12 से 18 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि 12 से 18 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रिकॉर्ड किया जा सकता है. 19 से 25 अप्रैल के बीच भी झारखंड में सामान्य से कम बारिश होगी, ऐसा अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार में बदलेंगे मौसम के तेवर, अगले पांच दिनों में बढ़ेगा तापमान
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम पर नजर डालें तो, यहां विशेष रूप से दक्षिण और पश्चिमी बिहार में शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान है. इन इलाकों में कहीं-कहीं ठनका गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक उच्चतम तापमान अधिक रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Read Also : Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान, जानें कब होगी बारिश, कितना रहेगा तापमान