Weather Forecast: दिल्ली के लोगों को और सताएगी गर्मी, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली के लोगों को गर्मी अभी और सताएगी. यहां का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिन में आसमान साफ रहने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं, राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. दिल्ली में 17 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री जबकि 18 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक केरल पहुंच सकता है
दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग (आईएमडी) ने व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने कहा कि यह जल्दी नहीं है. यह सामान्य तारीख के करीब है क्योंकि केरल में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 1 जून है. मौसम विभाग पहले ही जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जता चुका है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार गुरुवार को, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक के अलावा दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा में हल्की बारिश के आसार हैं.
बिहार का मौसम
बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से गर्मी बढ़ सकती है. अगले तीन दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बादल छाये रहेंगे. हालांकि मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर के लिए अगले 19 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत तीन दिनों बाद फिर से हीट वेव की स्थिति बनती नजर आ सकती है. बिहार के कई जिलों में आज हॉट डे और लू की स्थिति बनने वाली है.
यूपी में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, यूपी के अधिकांश जिलों में गर्मी अब लोगों को सताएगी. प्रदेश की राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई और इलाकों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा हो सकता है.
Read Also : Bihar Weather: आसमान से बरसने वाली है आग, जानें बिहार के मौसम का हाल
झारखंड में अब बढ़ेगी गर्मी
झारखंड में अब तापमान बढ़ता नजर आएगा. आज सूबे में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि कुछ जिलों में हीट वेव चल सकता है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनो से बारिश की वजह से गर्मी से लोग राहत महसूस कर रहे थे.