Weather Forecast: दिल्ली को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, बिहार-झारखंड में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही है भीषण गर्मी. बिहार और झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिली हुई है. दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी ने परेशान कर रखा है. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बात आज के मौसम की करें तो यहां का तापमान कल की तुलना में आज अधिक रहने वाला है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मतदान वाले दिन यानी 25 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में भीषण गर्मी
राजस्थान में भीषण गर्मी ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. विभाग ने कई जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी यानी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे के लोगों को इस भीषण गर्मी से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आगामी 72 घंटों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Read Also : Weather Forecast: झारखंड में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट
चक्रवात ‘रेमल’ पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश के तटों से टकरायेगा
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और तेज हो जाएगा तथा रविवार शाम तक यह भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है. इस मॉनसून पूर्व मौसम में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है जिसका नाम रेमल रखा जाएगा. मौसम विभाग ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा के साथ-साथ मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.
केरल में भारी बारिश
केरल में मानसून से पूर्व हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की के साथ-साथ पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार में प्री-मानसून सक्रिय, पटना में छाएंगे बादल, जानें कहां होगी बारिश
आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने 24 से 27 मई के बीच पांच दिनों के लिए आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रॉयलसीमा के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. एनसीएपी में कुछ स्थानों पर शुक्रवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. इसके बाद तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. शुक्रवार और शनिवार को को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. पटना समेत दक्षिण पश्चिमी हिस्से के गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, सीवान में बारिश की संभावना कम नजर आ रही है. विभाग के अनुसार, 28 मई तक बिहार में मौसम सामान्य रहा तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु के साथ-साथ दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में भी इसी तरह का मौसम रहेगा. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति नजर आ सकती है.