Weather Forecast: दिल्ली में बढ़ेगा पारा, बिहार-झारखंड को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें मौसम का हाल
Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी आज लोगों को परेशान करने वाली है. बिहार-झारखंड के लोगों को अब गर्मी से राहत मिलेगी. जानें मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. सोमवार और मंगलवार को बादलों का आना-जाना आसमान में लगा रहेगा. वहीं 9 मई को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में चल सकती है लू
राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. सात मई को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जोधपुर व बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है. आठ मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर के अलावा चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का पूर्वानुमान है.
पूर्वी और दक्षिणी भारत का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गांगेय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ-साथ ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में ‘हीट वेव’ से लेकर ‘सीवियर हीट वेव’ की स्थिति नजर आ रही है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में चल रही लू का दौर पांच-छह मई तक जारी रहेगा और इसके बाद यहां कुछ राहत मिलेगी.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, 5 से 9 मई के बीच ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी दौरान दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के साथ-साथ मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत
इन राज्यों में भी होगी हल्की बारिश
6 मई से 9 मई के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
झारखंड को मिलेगी गर्मी से राहत
झारखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. 6 से 10 मई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी करने का काम किया है. छह और सात मई को झारखंड के उत्तर-पूर्व (संताल-कोयलांचल) और दक्षिणी छोटानागपुर इलाके में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
बिहार के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
बिहार में पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ चुका है. इस कारण प्रदेश के अधिकांश भागों में 6 से 11 मई तक बारिश होने की संभावना है. बिहार के मौसम में सोमवार से होने वाले बदलाव से तापमान में चार से छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस वजह से लोगों को गर्मी से कुछ दिनों के राहत मिलेगी.
Read Also : Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत, कल से इन इलाकों में बारिश के आसार