Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम रविवार को साफ रहेगा. यहां सोमवार को भी आसमान साफ रहेगा जबकि मंगलवार से बादलों का आना जाना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
झारखंड को मिलेगी गर्मी से राहत
झारखंड के कई जिलों का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. इस बीच मौसम ने कुछ रविवार को राहत दी है. राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में आज तड़के हल्की बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से तापमान में कुछ गिरावट आई है. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने मौसम को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर झारखंड में भी नजर आएगा. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात भी होगा जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को असम, अरुणाचल प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. कहीं कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के साथ साथ विदर्भ और दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
Also Read : Bihar Weather : मौसम ने दी थोड़ी राहत, अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना
तेलंगाना में हल्की बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी तेलंगाना में हल्की बारिश हो सकती है और तटीय कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
Also Read : Jharkhand Weather Update: झारखंड का पारा 42 डिग्री के पार, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम की बात करें तो यहां के कुछ जिलों में गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार में भभुआ, रोहतास, बांका, जमुई के साथ-साथ औरंगाबाद, गया, नवादा में हल्की बारिश के आसार हैं. इस इलाकों में मेघ गर्जन की संभावना व्यक्त की गई है.