Weather Forecast: दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही रात में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है. राजधानी रांची और इसके आसपास के जिलों में हवा का प्रवाह है. 7 से 10 मई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, सात मई को राज्य के उत्तर-पूर्व (संताल-कोयलांचल) और दक्षिणी छोटानागपुर इलाके में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 मई तक सूबे की राजधानी रांची सहित अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश
पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मेघालय के खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आए तूफान ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मणिपुर में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मेघालय में अगले 48 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
इन राज्यों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 और 8 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 7 से 9 मई के बीच पूर्वी बिहार के साथ-साथ ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को यानी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
Read Also : Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों में बारिश कब से होगी? मौसम विभाग ने बतायी तारीख..
बिहार का मौसम
बिहार में अगले चार दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.