Weather Forecast: बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: बिहार और झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. दिल्ली में सोमवार को आकाश साफ नजर आएगा. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, सोमवार को यानी आज आसमान साफ रह सकता है. वहीं दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. 9 अप्रैल से आसमान में बादलों का आना जाना शुरू हो जाएगा और 13 अप्रैल को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार सोमवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 9 से 12 अप्रैल के बीच केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के अलावा तेलंगाना के कुछ हिस्सों और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश के साथ-साथ विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. प्रदेश की राजधानी का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. प्रदेश के सिमडेगा में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से दिया गया है. रांची और इसके आसपास के जिलों खूंटी, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा में आज बारिश के आसार हैं. सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
Read Also : Bihar Weather : बिहार में चार दिनों तक जारी रहेगा सुहाना मौसम, बारिश के भी आसार
बिहार में गर्मी से कुछ राहत
बिहार के मौसम पर नजर डालें तो सोमवार को दक्षिण बिहार विशेषकर दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इसकी वजह से तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 अप्रैल को और उसके बाद 13 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इसके असर से उत्तरी बिहार में कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है.
Read Also : Weather Forecast: रांची का तापमान 4.7 डिग्री गिरा, जानें अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम