Weather Forecast: राजस्थान में भीषण गर्मी, दिल्ली में होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. बिहार और झारखंड में बारिश के आसार हैं. केरल में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बादलों का आना जाना आज जारी रहेगा. दिल्ली की बात करें तो, 10 मई से 12 राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिहार में होगी बारिश
बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई जिलों में बीते 24 घंटे में छह डिग्री तापमान नीचे रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जो जानकारी दी है उसके अनुसार अभी भी 36 घंटे उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की संभावना है. इसका मतलब अभी प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम का मिजाज बदल चुका है. बादल और बारिश की वजह से सूबे के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेसि नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही नजर आ सकता है. गुरुवार को राज्य में कहीं-कहीं तेज गति से हवा चल सकती है. विभाग ने राजधानी रांची में भी 14 मई तक कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
राजस्थान में भीषण गर्मी
राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में लू (हीटवेव) चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो, राज्य में जोरदार गर्मी और लू का दौर अभी कुछ दिन जारी रह सकता है. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव चलने के आसार हैं. 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसकी वजह से राजस्थान के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है.
आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिन गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही, बिजली कड़कने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में 12 मई तक गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
केरल में भीषण गर्मी का प्रकोप
केरल में भीषण गर्मी का प्रकोप नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा और कोझिकोड जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. वहीं 10 मई तक राज्य के मलाप्पुरम और कासरगोड जिलों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
Bihar Weather: मई में हो रहा ठंड का एहसास, बिहार में तापमान सामान्य से साढ़े सात डिग्री नीचे
इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. वहीं, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.