Weather Forecast : दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे है. झारखंड में भी बारिश की संभावना है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली में शनिवार को धूल भरी आंधी चलने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, हालांकि तब भी अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को सामान्यतः बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है. साथ ही हल्की बारिश होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं राजधानी में चल सकती है. आज राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी से राहत
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, हालांकि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को फिर से अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Read Also : Bihar Weather: अगले पांच दिनों तक खुशगवार रहेगा बिहार का मौसम, तापमान में कमी से लोगों को मिली राहत
बिहार में बारिश के आसार
बिहार की राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, मानसून के बादल तय समय पर ही बिहार में प्रवेश करेंगे. 13 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून की इंट्री हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार को दो से चार जिलों में दिन-रात लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय के अलावा कोंकण और गोवा में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम पर नजर डालें तो गढ़वा और पलामू में हीट वेव चल सकती है. वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.