Weather Forecast: देश के कई राज्यों में आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रविवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए नजर आ सकते हैं. साथ ही, तेज हवा चल सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे जबकि मंगलवार को आकाश साफ हो जाएगा. इसके बाद के दिनों में भी बादल आते जाते रहेंगे. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
कश्मीर में बर्फबारी, हिमाचल प्रदेश में बारिश
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबार देखने को मिली, साथ ही बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है और बर्फबारी की भी संभावना है. इसके बाद पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो यहां अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ-साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
![Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों का मौसम 1 Weather Delhi Ncr](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/weather-delhi-ncr.jpg)
पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर
पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5 से 6 अप्रैल के बीच राजस्थान के कुछ भागों में सक्रिय हो सकता है. अगले पांच दिन प्रदेश में लू चलने की संभावना नहीं है. सूबे का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उत्तरी पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़, विदर्भ और केरल में बारिश और तूफान की संभावना व्यक्त की गई है.
![Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों का मौसम 2 India Weather 31 March](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/india-weather-31-march.jpg)
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च को राज्य के दक्षिण और निकटवर्ती मध्य भागों में गर्जन के साथ-साथ वज्रपात हो सकता है. सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Read Also : Weather Forecast Updates: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, झारखंड समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम
![Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों का मौसम 3 Jharkhand Weather 31 March](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/jharkhand-weather-31-march-794x1024.jpg)
बिहार का मौसम
बिहार में तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है. आने वाले पाचं दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि अप्रैल के महीने में दिन के तापमान में 2°डिग्री सेल्सियस से 3°डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.