Weather Forecast : दिल्ली में अभी पड़ती रहेगी गर्मी, दो दिन पहले मुंबई पहुंचा मानसून, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इस बीच मानसून मुंबई पहुंच चुका है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast : दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज यहां का पारा रविवार से ज्यादा चढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापामान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 15 जून तक तापमान में कोई कमी के आसार नहीं हैं. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दो दिन पहले मुंबई पहुंचा मानसून
महाराष्ट्र तट पर अनुकूल परिस्थितियों की वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले 9 जून को मुंबई पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जानकारी दी गई है कि मानसून आमतौर पर 11 जून तक आ जाता है, लेकिन इस बार पहले आ गया. विभाग के अनुसार, मुंबई में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. रायगढ़ और रत्नागिरी जैसे पड़ोसी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है. सिंधुदुर्ग और उसके पड़ोसी जिले कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों, विशेषकर मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिसकी वजह से अधिकांश स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के प्रभाव से बारिश-आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. इसकी वजह से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी के अलावा कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. आगामी दिनों में राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.
बिहार फिर लू की चपेट में
बिहार के कई जिले लू की चपेट में हैं. करीब 20 दिनों के बाद रविवार को एक बार फिर पारा 40 के करीब पहुंच गया जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून से मौसम में परिवर्तन हो सकती है और बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार रविवार को पटना सहित 10 जिला भीषण गर्मी और दो जिला लू की चपेट में रहा.
Read Also : Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा
झारखंड का मौसम
झारखंड में गर्मी का कहर जारी है. राज्य के तकरीबन सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेसि से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के लोगों को फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में मानसून संताल परगना के रास्ते आ सकता है. वहां आने के एक सप्ताह बाद पूरे राज्य में फैल सकता है. मानसून में अभी पांच-छह दिनों की देरी है. 13 जून से मौसम में बदलाव हो सकता है. 12 जून को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया जा सकता है.
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सोमवार को दक्षिण कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तरी कोंकण और गोवा के साथ-साथ केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप के अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के साथ-साथ छत्तीसगढ़, दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है.