Weather Forecast : दिल्ली में बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | June 27, 2024 9:15 AM
an image

Weather Forecast : दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को आसमान में बादल छाये और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. गुरुवार सुबह से राजधानी में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में निचले तेज दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आया है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होती रहेंगी.

Weather forecast : दिल्ली में बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि, अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा जिससे लोगों को और राहत मिलेगी. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में बादलों के गरजने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार सूबे के पूर्वी हिस्सों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना है. आगामी 24 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा के अलावा जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के कुछ स्थानों पर 26 और 27 जून को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 28 और 29 जून को बारिश में थोड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. फिलहाल सूबे में मानसून की स्थिति कमजोर है. 28 जून के बाद इसका असर नजर आ सकता है.

Read Also : Bihar Weather: उत्तर बिहार में होगी जमकर बारिश, दक्षिण बिहार को मानसून का इंतजार

Weather forecast : दिल्ली में बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है. गुरुवार को प्रदेश के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार हैं. उत्तर बिहार में बारिश का असर ज्यादा दिखने को मिल सकता है.

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 27 से 28 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का पुर्वानुमान व्यक्त किया है. उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग की ओर से बताया गया है कि 30 जून तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाले निजी संस्थान ‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ के अनुसार गुरुवार को केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं सिक्किम, असम, मेघालय के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Weather forecast : दिल्ली में बारिश, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6

स्काईमेट के अनुसार, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं.

Exit mobile version