25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : दिल्ली के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आज का मौसम

Weather Forecast : दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार और झारखंड में भी आज बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मंगलवार से दिल्ली में बारिश तेज हो सकती है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश दिल्ली में हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather
Weather forecast : दिल्ली के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आज का मौसम 3

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड को लेकर मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 3 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में गरज से भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले कुछ दिनों में झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

गुजरात में भारी बारिश

गुजरात में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इन जिलों में दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के अलावा सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ जिले शामिल हैं, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात के कई इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी की संभावना है.

Read Also : Jharkhand Weather: झारखंड में 7 जुलाई तक बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि भारी बारिश के दौर में तीन जुलाई से बढ़ोतरी हो सकती है. 3 से 5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने हो सकती है, कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग पटना के अनुसार, मंगलवार को यानी 2 जुलाई को बिहार के जमुई, बांका और लखीसराय में एक या दो जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी पटना के अलावा शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, गोपालगंज, सिवान के साथ-साथ अरवल, जहानाबाद, बक्सर और भोजपुर जिले की एक या दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.

Todays Weather
Weather forecast : दिल्ली के अलावा इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आज का मौसम 4

इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मराठवाड़ा और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें