Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. झारखंड-बिहार में भी हल्की बारिश हो सकती है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | March 30, 2024 7:29 AM
an image

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार शनिवार को यहां हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश़: 36 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार को आसमान साफ हो जाएगा और अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यहां हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. यहां कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. पंजाब और उत्तरी हरियाणा में बिजली गिर सकती है और अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम 4

स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, में हल्की बारिश के आसार हैं. 30 मार्च को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश के आसार

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. राजधानी पटना सहित सूबे के कुछ शहरों में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो, उत्तर बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी के साथ-साथ अररिया और किशनगंज में बारिश की संभावना है.


Read Also : Weather Forecast Updates: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, झारखंड समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम

Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम 5

झारखंड का मौसम

झारखंड में शनिवार को कई जिलों में बारिश के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शनिवार व रविवार को झारखंड के कई हिस्सों हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची सहित सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं रामगढ़, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, चतरा, लोहरदगा में हल्की बारिश की संभावना है.

Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम 6

उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

Exit mobile version