16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में झमाझम बारिश, ओडिशा में हीट वेब, जानें बिहार-झारखंड का हाल

Weather Forecast: दिल्ली में झमाझम बारिश और तेज हवाओं से मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि ओडिसा-बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हीट वेब के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि झारखंड में तेज हवा और बादल के छाने से गर्मी से राहत मिली है. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

Weather Forecast: दिल्ली के लोगों के लिए मंगलवार की शाम काफी राहत भरी रही है. चिलचिताली गर्मी के बीच बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है.  दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम के अचानक करवट लेने और तेज बारिश होने से दिल्ली के लोगों का काफी राहत मिली है. दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है. जिससे मौसम और सुहाना हो गया हो. दिल्ली के आरके पुरम, पंथ रोड समेत कई इलाकों में मंगलवार शाम को जोरदार बारिश हुई है.  बता दें, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दिल्ली में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. इसके साथ ही विभाग आंधी को लेकर पूरी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया था.

ओडिशा में हीट वेब

दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.  तो वहीं, ओडिशा में हीव वेब से लोग हलकान हैं. भीषण गर्मी और हीव वेब से लोग बीमार पड़कर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. राजधानी भुवनेश्वर में पड़ा रही भीषण गर्मी की लहर को लेकर ओडिशा सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि सोमवार तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती लोगों की कुल संख्या 16 जिलों से करीब 124 है. वहीं गर्मी से एक शख्स की मौत भी हो गई है.

राजस्थान में और बढ़ेगी गर्मी

राजस्थान में गर्मी का पारा लागातर चढ़ता जा रहा है. बीते चौबीस घंटे के अंदर प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ने की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

झारखंड के आसमान में छाए रहेंगे बादल

झारखंड के कई इलाकों में कल यानी सोमवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए रहे, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जता दिया था कि 23 अप्रैल को आकाश में बादल छाये रहेंगे, साथ ही तेज हवा व मेघ गर्जन की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बादल के साथ-साथ हवाएं चलने से तापमान में पांच से छह डिग्री की कमी आई है.

बिहार में लू के थपेड़े

बिहार भीषण गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. कइ जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चल रही है.  आठ जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. बिहार के भागलपुर, मधुबनी, बांका, शेखपुरा, जमुई, दरभंगा सुपौल और पूर्वी चंपारण में भीषण गर्मी के साथ लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम में बना हुआ है. एक और साइक्लोनिंग मराठवाड़ा के पास बना हुआ है. इसके कारण राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में पटना सहित अन्य शहर के अधिकतम तापमान में इजाफा होगा.

अगले 24 घंटों के कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण पूर्व गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: चुनावी चंदे से लेकर कांग्रेस के अकाउंट फ्रिज करने तक… प्रियंका गांधी ने BJP पर किया जोरदार हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें