Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर हो सकती है बारिश, Alert जारी, जानें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों के दौरान देश के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बरसात हुई है. मौसम के जानकारों का कहना है कि मौसमी गतिविधियां जारी रही तो त्योहारों में भी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. पाकिस्तान के पास एक चक्रवाती परिसंचरण बना रहा है. उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के निचले स्तरों पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस कारण बीते 24 घंटों के दौरान देश भर में मौसमी हलचल तेज हो गई है. वहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बढ़ गई है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों के दौरान देश के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बरसात हुई है. मौसम के जानकारों का कहना है कि मौसमी गतिविधियां जारी रही तो त्योहारों में भी बारिश हो सकती है.
बीते दिन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल के आंतरिक तमिलनाडु सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसके अलावा ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों हल्की बारिश हुई और रायलसीमा और कोंकण और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक देश में सब हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री नीचे रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है.
वहीं, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी का मौसम एक बार फिर बदल सकता है. विक्षोभ की सक्रियता के कारण यूपी में 15 से 17 अक्टूबर के दौरान मौसम में बदलाव दिख सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य के कई जिलों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार यूपी के बागपत, बिजनौर, मेरठ, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर समेक कुछ और इलाकों में बारिश हो सकती है.
वहीं, झारखंड से मानसून की पूरी तरह से वापसी हो गई है. वहीं, बारिश के खत्म होने के बाद झारखंड के मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है. सुबह और शाम के तापमान में काफी अंतर आने लगा है. झारखंड में दशहरा के बाद सर्दी का पारा गिरना शुरू हो जाएगा.