Weather Forecast: मुंबई में आज सभी स्कूल बंद, कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल बढ़ने के उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है.

By Pritish Sahay | September 25, 2024 10:07 PM
an image

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई होनी शुरू हो गई है. लेकिन पूरी तरह मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि अगले तीन से चार घंटों में कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. IMD ने कहा है कि अगले 3 से 4 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि मुंबई, पालघर, नंदुरबार, धुले, जलगांव, सोलापुर और सतारा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण आज मुंबई में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है.

कई राज्यों में हो रही है बारिश
देश के कई राज्यों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. गुजरात, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में भारी बारिश हुई है. झारखंड और उत्तराखंड कई जिलों में बुधवार की सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे. दिनभर बारिश होती रही. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पूरी तरह विदा होने से पहले एक बारि अपना रौद्र रूप दिखा सकता है. इधर नवी मुंबई में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. कोलकाता में भा भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी पालघर और नासिक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण और होगी बारिश
बता दें, देश में मानसून की वापसी प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश में काफी कमी आ गई है. बारिश न के बराबर हो रही है. इधर बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल बढ़ने के उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि इसके चलते कई इलाकों में तेज हवा चलेगी. महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड,गुजरात में लगातार बारिश हो रही है.

दिल्ली में हो सकती है बारिश
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर के कारण दिल्ली में कल बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुरुवार (26 सितंबर) को मौसम विभाग ने दिन भर हल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया है. कुछ इलाकों में मध्यम दर्जे की भी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि बारिश से दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

Also Read: Jammu Kashmir Election: दूसरे चरण में 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Exit mobile version