15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जानिए कब तक होगी बर्फबारी और बारिश

सोलन जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान-बागवान खुश हैं. हालांकि इससे ठंड में भी इजाफा हो गया है. जिस कारण वीकेंड पर जिला मुख्यालय के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा.

शिमला : ऊंचाई वाले इलाकों कुल्लू, लाहौल, शिमला, नारकंडा में शनिवार दोपहर हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से पूरा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. प्रशासन ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों के घरों से बेवजह बाहर न निकलने और पहाड़ों, नदी-नालों और खड्ढों किनारे न जाने की अपील की है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में दो दिन यलो अलर्ट जारी किया है. बढ़ती ठंड से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

उपमंडल सलूणी की ऊपरी चोटियों गुल्लू की मंडी, चौंडी दी घोड़ी, गढ़गुंब, राजे का डेरा, लंगेरा, कंधवारा की में हल्की बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है. बर्फबारी के कारण सेब के पेड़ के लिए आवश्यक चिलिंग आवर पूरे होने से अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है. एसडीएम सलूणी डॉ. स्वाति गुप्ता ने बताया कि बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों को पहाड़ो, नदी, नालों और खड्ढ़ों की तरफ न जाने की हिदायत दी गई है.

बारिश से किसान और बागवान खुश़़

सोलन जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान-बागवान खुश हैं. हालांकि इससे ठंड में भी इजाफा हो गया है. जिस कारण वीकेंड पर जिला मुख्यालय के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. बारिश के बाद जिला के किसान-बागवान फलदार पौधों की रोपाई समेत मटर में बाड़ लगाने का कार्य भी शुरू कर देंगे. जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग और नौणी विवि से किसान-बागवानों ने डेढ़ लाख से अधिक फलदार पौधों की खरीद की है. पिछले एक सप्ताह से पौधों की रोपाई का कार्य किया जा रहा है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: बर्फबारी और बारिश की वजह से बढ़ी ठंड, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम
गेहूं समेत कई फसलों को पहुंच रहा नुकसान

ऊना में शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही. बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा. बताया जा रहा है कि शनिवार को 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे गेहूं, गोभी, मटर व आलू जैसी फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है. इस वजह से किसानों के माथे पर चिंता का लकीरें आ गई हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को भी दिनभर बारिश रहेगी. सोमवार को मौसम साफ होनी की उम्मीद है.

ट्रक के फंस जाने से रास्ता हुआ बंद

उधर, मंडी में बैजनाथ-लडभड़ोल बाया पंडोल मार्ग पर रथैर के समीप एक ट्रक अचानक दूसरे वाहन को पास देते समय कीचड़ में धंस गया. इसके चलते यह सड़क शुक्रवार रात साढ़े दस बजे से लेकर शनिवार साढ़े 12 बजे तक बंद रही. इतने समय तक सड़क बंद रहने से मार्ग पर भारी जाम लग गया और वाहनों की सड़क के दोनों ओर लंबी लंबी लाइने लग गई. कुछ छोटे वाहन तो इस दौरान निकल गए मगर बड़े वाहनों को रातभर सड़क पर रुकना पड़ा. लोक‌ निर्माण विभाग ने शनिवार को ट्रक को मार्ग से हटाया तब जाकर यह मार्ग खुला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें