Weather Forecast: झारखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, जानें मौसम का हाल
Weather Forecast Updates : मौसम विभाग ने मंगलवार तक और उप-हिमालयी बंगाल में बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक वर्षा का अनुमान लगाया है. झारखंड के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Updates : पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्से में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जिसके विक्षोभ में बदलने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी की ओर से जानकारी दी गयी है कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर सक्रिय इस कम दबाव के क्षेत्र के विक्षोभ में तब्दील होने के आसार हैं. आईएमडी ने अगले तीन दिन अर्थात 14 सितंबर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसने अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों व अन्य स्थानों पर 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने के कारण मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने मछुआरों को सोमवार तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने मंगलवार तक और उप-हिमालयी बंगाल में बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक वर्षा का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञानी ने कहा कि कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य पड़ोसी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण बंगाल के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में 11 सितंबर से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
झारखंड में होगी भारी बारिश
झारखंड के कई हिस्सों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसका असर रविवार से झारखंड में दिखने लगेगा. 11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. इसी दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. 12 सितंबर को झारखंड के उत्तरी (उत्तरी छोटनागपुर) व मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 12 सितंबर को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 और 15 सितंबर को करीब-करीब पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
भाषा इनपुट के साथ