लाइव अपडेट
केरल में 14-15 मई को हो सकती है बारिश
14 मई को प्रशासन ने केरल के तीन जिलों और 15 मई का पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और इन जिलों में अरब सागर पर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में भारी वर्षा होने की संभावना का संकेत किया है. मुख्यमंत्री पिनराई वियजन ने अधिकारियों एवं लोगों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देशों का पालन करने का आह्वान किया.
राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान
बीते 24 घंटों में राजस्थान के कुछ भागों में तेज अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने अनेक इलाकों में और अंधड़ व तेज बारिश की संभावना जताई है.
आईएमडी ने चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को एक चेतावनी जारी कर कहा कि अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जिससे गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.
उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 लोग घायल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोग घायल हो गए हैं. वे लिवाड़ी-फिटाड़ी गांव के जंगलों में फंसे हैं. मोरी थाना प्रभारी के अनुसार, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.
दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. गुरुवार से लेकर शनिवार तक दिल्ली में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, हफ्ते के बचे हुए दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
तूफान देश के पश्चिमी तट से टकरा सकता है
‘ताऊ ते’ तूफान देश के पश्चिमी तट से टकरा सकता है और आसपास के राज्यों के मौसम का प्रभावित कर सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 14 मई की सुबह दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना नजर आ रही है जो 16 मई के करीब एक चक्रवाती तूफान के रूप में तेज हो सकता है.
14 और 15 मई से केरल और कर्नाटक के तटों पर बारिश शुरू
स्काईमेट वेदर के अनुसार मई के महीने में तूफान की आशंका ज्यादा होती है. अभी ये कहना मुश्किल है कि आने वाला तूफान केरल, कर्नाटक या महाराष्ट्र के तटीय इलाकों को कितना प्रभावित करेगा. लेकिन 14 और 15 मई से केरल और कर्नाटक के तटों पर बारिश शुरू हो जाएगी.
गरज के साथ छीटें
मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में दिन में गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री कम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री कम 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से
दिल्लीवासियों की बृहस्पतिवार की सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी और खुशगवार मौसम के साथ हुई।
आम की फसल को नुकसान
उत्तर प्रदेश की लखनऊ में तेज हावाएं चलने से आम की फसल को नुकसान हुआ है.
मछुआरों को गहरे समंदर में नहीं जाने की सलाह
मौसम के खराब रहने की वजह से केरल सरकार ने सभी लोगों से केरल आपदा प्रबंधन की ओर से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. आईएमडी ने मछुआरों को गहरे समंदर में नहीं जाने और तट पर लौट आने की सलाह दी है. सरकार ने कहा कि कुछ जिलों के लिए पीले और नारंगी रंग के अलर्ट जारी किए गए हैं.
केदारनाथ में जमकर बर्फबारी
केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है. आपको बता दें कि 17 मई को मंदिर के कपाट खुलने हैं.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
चक्रवात अरबी समुद्र में बन रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी तट पर तूफान की चेतावनी दी है.
केरल में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इस हफ्ते केरल में भारी बारिश की संभावना है जिसके बाद अधिकारियों ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 14 मई को अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलने का पूर्वनुमान जताया गया है. इस दौरान समंदर भी अशांत रहेगा.
भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज केरल, कर्नाटक व लक्ष्यदीप में अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली में आज लंबे समय तक गरज के साथ बारिश होगी. ऐसा 15 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान तूफानी हवाएं व धूल भरी आंधी भी चलेंगी.
समुद्री तूफान ताऊ ते
समुद्री तूफान ताऊ ते 15 और 16 मई से महाराष्ट्र के तटों पर भारी बारिश होगी. वहीं, मुंबई तथा आसपास के इलाकों में 17-19 मई के बीच भारी बारिश की संभावना है. जबकि, गुजरात के कई हिस्सों में 18 से 21 मई तक और 13 से 15 मई के बीच तमिलनाडु में बारिश होगी.
दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना
दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है.
झारखंड में बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. इसको लेकर रांची स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है.
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
राजस्थान में मई में तीसरे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिली है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटे के दौरान उत्तरी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा और शेखावटी क्षेत्र के अलवर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना हैं. राज्य में गरज के साथ बौछारें आगामी दो दिन तक होने की संभावना है.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने तटीय क्षेत्रों के अधिकारियों से चौकस रहने को कहा
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में अरब सागर में चक्रवात का पूर्वानुमान जताये जाने के बाद गुजरात के मुख्मयंत्री विजय रूपाणी ने एक बैठक की और तटीय जिलों के अधिकारियों को चौकस रहने एवं जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया. अधिकारियों का अनुमान है कि पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवात उत्पन्न होने से सौराष्ट्र और दक्षिणी क्षेत्र समेत गुजरात के तटीय भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि इस बात की तत्काल कोई चेतावनी नहीं है कि चक्रवात , यदि उत्पन्न होता है, तो गुजरात पर असर डालेगा.
पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवात
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 14 मई की सुबह को दक्षिण-पूर्व अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है और उसके दक्षिण पूर्व अरब सागर में उत्तरी -उत्तरी पश्चिमी दिशा में एवं लक्षद्वीप की ओर बढ़ने की संभावना है. उसके अनुसार 16 मई को पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवात आ सकता है.