Weather Forecast Today LIVE : झारखंड-दिल्ली में होगी बारिश, बिहार में बढ़ी गर्मी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Forecast Today LIVE : देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी (Summer) अब जोर पकड़ती नजर आ रही है. अधिकांश हिस्सों में लू चलने की वजह से तापमान (Weather) अधिक बढ़ रहा है. हालांकि आईएमडी के अनुसार कुछ राज्यों में गुरुवार को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.(weather in delhi ,bihar ,up ,mp,Jharkhand,Bengal, imd, snowfall rain summer ,aaj ka Mausam) मौसम की हर जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE : देश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी (Summer) अब जोर पकड़ती नजर आ रही है. अधिकांश हिस्सों में लू चलने की वजह से तापमान (Weather) अधिक बढ़ रहा है. हालांकि आईएमडी के अनुसार कुछ राज्यों में गुरुवार को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.(weather in delhi ,bihar ,up ,mp,Jharkhand,Bengal, imd, snowfall rain summer ,aaj ka Mausam) मौसम की हर जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
दिल्ली में सुबह गर्म रहा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस बना रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 17 अप्रैल के बीच अच्छी बारिश हो सकती है.
झारखंड के कई इलाकों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यही स्थिति शुक्रवार को भी रहने की संभावना है.
स्काइमेट का अनुमान
स्काइमेट का अनुमान है कि उत्तर भारत के मैदानी भागों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पूरे सीजन में बारिश कम होने की आशंका है.
झारखंड में होगी बारिश
केंद्रीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में 15 व 16 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 15 अप्रैल से तापमान में एक डिग्री की कमी आ सकती है. श्री आनंद ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि इलाके में निम्न दवाब का क्षेत्र बने रहने से इसका असर झारखंड पर भी पड़ा है.
तूफान का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभी की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 17 अप्रैल तक 30 से 40 किमी प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तूफान का भी अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
यहां होगी भारी बारिश
तमिलनाडु, केरल, माहे, पुडुचेरी और कराइकल में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
ओलावृष्टि होने की संभावना
इधर मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, कोंकण और गोवा के अधिकांश इलाकों में भी तेज गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं. वहीं विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गुरुवार को ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने दी है.
यहां ओलावृष्टि की संभावना
आईएमडी की मानें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 15 और 16 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना है.
तेज बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में 16 अप्रैल और उत्तराखंड में 16 व 17 अप्रैल को ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे है. 16 और 17 अप्रैल को ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि
16 अप्रैल को पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है.
तूफान या धूल भरी आंधी
पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में भी 15 और 16 अप्रैल को तूफान या धूल भरी आंधी आने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
बिहार का हाल
बिहार में इस वर्ष मार्च से ही गर्मी चरम पर है. अप्रैल के पहले हफ्ते से गर्म हवाएं लोगों को बीमार कर रही हैं. ऐसे में बढ़ी भीषण गर्मी और संभावित लू से निबटने की तैयारी सरकार के स्तर पर तेज कर दी गयी है. प्रदेश लू के प्रकोप से इस सप्ताह बचा रहेगा़ अभी प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच है़ ऐसी स्थिति अगले तीन दिन तक रह सकती है़.