13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, गुजरात में बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

Weather Forecast Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी हिमालय पर है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र नजर आ रहा है. इसके प्रभाव से 26 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके प्रभाव का असर 27 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर दिख सकता है. जानें आज के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

गुजरात में बेमौसम बारिश

गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद में आईएमडी के मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग और तापी जिलों के साथ-साथ सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर, बोटाद और अमरेली जिलों में दिन के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.

गुजरात में बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

गुजरात में बेमौसम बारिश ने तांडव मचाया है. एक अधिकारी ने बताया कि बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हुई है.

पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटे में जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. 27 नवंबर को भी कोटा, भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं, 28 नवंबर से मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की भी संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं कोहरा छाने के भी आसार हैं.

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार सोमवार को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

मध्य प्रदेश में 'ऑरेंज' अलर्ट

मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को सर्दियों के मौसम की पहली बारिश हुई और मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं का पुर्वानुमान करते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

तमिलनाडु के कांचीपुरम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई

बेमौसम बरसात ने ली आठ जान

गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश होने के बाद कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 251 तालुकाओं में से 220 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटों के अंदर 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों को नुकसान हुआ.

कई इलाकों में हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 26 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में तापमान में गिरावट

दिल्ली में तापमान में गिरावट तथा रात के समय हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण वायु गुणवत्ता फिर से ‘‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आने की संभावना है जिसकी वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.

उत्तराखंड में यलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने वेदर को लेकर जो अपडेट दिया है उसके अनुसार, उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का, इसके बाद अगले 2 दिन किसी तरह के बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 26 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में तूफान की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तूफान की चेतावनी जारी की है.

कश्मीर सर्दी कश्मीर में शीतलहर जारी

कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर कल रात पारा जमाव बिंदु से ऊपर पहुंच गया, जिससे स्थानीय लोगों को ठंड और कोहरे से कुछ राहत मिली. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शहर में पांच दिनों में पहली बार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंचा.

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम

कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 27 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर दबाव में तब्दील होने की संभावना स्काइमेट वेदर व्यक्त की है. 25 नवंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है.

Weather Forecast Today: दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में, जानें अपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

तमिलनाडु में बारिश से जनजीवन प्रभावित

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. एम. अरुणा (नीलगिरी जिला कलेक्टर) ने कहा कि बारिश को देखते हुए कुन्नूर और कोटागिरी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें