Weather Forecast : पूर्वोत्तर राज्यों समेत राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तीन जून को बारिश की संभावना

Weather Forecast Today LIVE, Monsoon 2021 Date 04 June : भारत (north India Weather) में मानसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस साल दो दिन देर से केरल पहुंचा है. मॉनसून (Monsoon) के आते ही तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गयी है. वहीं, कई राज्यों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है. यूपी, बिहार, झारखंड में भी आसमान में बादल छाये रहेंगे और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम से जुड़ी हर (04 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021) अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 10:19 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE, Monsoon 2021 Date 04 June : भारत (north India Weather) में मानसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस साल दो दिन देर से केरल पहुंचा है. मॉनसून (Monsoon) के आते ही तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गयी है. वहीं, कई राज्यों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है. यूपी, बिहार, झारखंड में भी आसमान में बादल छाये रहेंगे और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम से जुड़ी हर (04 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021) अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ….

लाइव अपडेट

पूर्वोत्तर राज्यों समेत राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तीन जून को बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सामान्यत: में बादल छाये रहेंगे. वहीं, मुंबई में दोपहर या शाम में गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है. राजस्थान के कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने और तेज हवा चलने के साथ आंधी चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा कोंकण, गोवा, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

आठ जून तक पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चार और पांच जून को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना. चार से आठ जून के दौरान असम और मेघालय में और पांच से सात जून को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है.

बंगाल की खाड़ीऔर पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से, बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी के कुछ हिस्से और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.

दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में गरज के साथ अगले दो घंटों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों के दौरान पूर्वी-दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिम-दिल्ली, यमुना नगर, हरियाणा के पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, हांसी, रोहतक, महम, भिवाड़ी, मानेसर, सोहना, सफीदों के अलावा उत्तर प्रदेश के के शामली, सहारनपुर, देवबंद, गंगोह, मुजफ्फरनगर, कांधला, दौराला, सकोटी-टांडा, खतौली, मोदीनगर और आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि निचले स्तर की दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक वर्षा की संभावना है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आंधी-तूफान, बिजली कड़कनेऔर तेज हवाएं चलने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कहीं-कहीं आंधी तूफान, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

दिल्ली में खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया

दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली जानेवाली एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया. फ्लाइट शाम साढ़े पांच बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गयी. जयपुर हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा है कि 163 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरने की मंजूरी का इंतजार है.

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, उखड़ गये पेड़

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ शुक्रवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण विंडसर प्लेस के पास पेड़ उखड़ गये.

बेंगलुरु में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना

कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार को मानसून की बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में अगले दो दिनों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है.

कोच्चि समेत केरल के दक्षिण भागों में भारी बारिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल पहुंचने पर कोच्चि समेत दक्षिणी भागों में बारिश शुरू हो गयी है.

अगले दो दिनों तक केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में गरज, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है. छिटपुट भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.

देश के चार राज्यों में पहुंचा मानसून, 12 जून के बाद बिहार-झारखंड पहुंचने के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून चार राज्यों में पहुंच चुका है. दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल, कर्नाटक, आंध्र पदेश और तमिलनाडु में पहुंच चुका है. यह केरल के अलावा कर्नाटक के तटीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण आंतरिक हिस्से, उत्तरी आंतरिक हिस्से, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों में पहुंच चुका है. साथ ही बताया है कि बिहार-झारखंड में मानसून 12 जून के बाद पहुंचने के आसार हैं.

तमिलनाडु और बंगाल में भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून पांच जून के बाद तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ सकता है. इससे इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान पर बादल छाये रहेंगे. गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जतायी गयी है.

मुंबई में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने शनिवार तक मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के तटीय भागों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मॉनसून तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में प्री मॉनसून बारिश होने का अनुमान है.

आगे बढ़ रहा है मॉनसून

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ रहा है. मॉनसून केरल, तटीय कर्नाटक के अधिकांश हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के अधिक हिस्सों में आगे बढ़ा है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

बिहार-झारखंड में बादल के कारण उमस

बिहार-झारखंड के कई हिस्सों में सुबह से बादल छाये हुए हैं. बादल की वजह से उमर भरी गर्मी है. कई जगहों पर सुबह के समय हल्की बारिश भी दर्ज की गयी है.

देश के कई हिस्सों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन के भीतर दक्षिण पश्चिम मानसून के दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों और लक्षद्वीप, तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के कुछ अन्य हिस्सों, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा के अलावा दक्षिण तथा मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.

शनिवार तक केरल और आसपास के इलाकों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून के आजा ने से केरल और आसपास के राज्यो में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. कहा गया है कि शनिवार तक केरल के कुछ इलाकों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. पिछले छह वर्षों के दौरान यह तीसरी बार है जब मानसून देर से पहुंचा है। इससे पहले 2016 और 2019 में मानसून ने आठ जून को केरल में दस्तक दी थी.

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश शुरू

दो दिन देर से मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही कई राज्यों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. वहीं झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. यहां 10 जून के बाद मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version