Weather Forecast Update : पश्चिम विक्षोभ के कारण देश के कई इलाकों में मौसम प्रभावित, झारखंड में होगी बारिश, जानें बिहार-यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast Today LIVE Update : देश के कई हिस्सों में मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आ रहा है. उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Winter) हो चुका है जिसके कारण देश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान की मानें तो (12 February) पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी(SnowFall ) और बारिश (Rain) होने के आसार हैं. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Update : देश के कई हिस्सों में मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आ रहा है. उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Winter) हो चुका है जिसके कारण देश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान की मानें तो (12 February) पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी(SnowFall ) और बारिश (Rain) होने के आसार हैं. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, आसमान में छाए रहे बादल
दिल्ली में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
उत्तर प्रदेश में छाया रहा कोहरा, ठंड से कुछ खास राहत नहीं
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्के से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के सभी मंडलों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. प्रयागराज, आगरा और मुरादाबाद में तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान बस्ती में नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा. प्रदेश में आम तौर पर मौसम खुश्क रहने का अनुमान है.
तमिलनाडु: नीलगिरि और आस-पास के इलाके में कड़ाके की सर्दी
तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कई इलाकों में सर्द हवाहों ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया है. शुक्रवार सुबह यहां कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से लेकर इससे चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
कश्मीर घाटी में अगले सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने का अनुमान
कश्मीर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में सुधार देखा गया है. वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग ने घाटी में अगले सप्ताह शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पहलगाम में यह शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे बना रहा. कुपवाड़ा में शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग में शून्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
पंजाब, हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को और बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य से अधिक रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में अधिकतर स्थानों पर गुरुवार से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है.
मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह कश्मीर के मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है.
कश्मीर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में सुधार
कश्मीर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में सुधार देखा गया है, वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग ने घाटी में अगले सप्ताह शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग एवं अन्य जगहों पर रात के तापमान में सुधार देखा गया और न्यूनतम तापमान इस मौसम में सामान्य से अधिक रहा.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 15 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा जबकि 16 फरवरी को कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
अंबाला में आज सुबह कोहरा छाया रहा
हरियाणा के अंबाला में आज सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बीकानेर में भूकंप
राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है.
Tweet
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेंलगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहा
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटो में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहा
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटो में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गयी. जबकि, प्रदेश के अन्य मंडलों में कोई खास बदलाव नही देखा गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आम तौर पर मौसम खुश्क रहेगा और पश्चिमी उप्र के कुछ इलाको में कोहरा छाये रहने की संभावना है.
यहां छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 और 12 फरवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह के समय घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में सुबह मौसम रहा साफ
दिल्ली में गुरुवार सुबह मौसम साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा.
लुधियाना में आज सुबह घना कोहरा
पंजाब के लुधियाना में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रही. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस बार ठंड बहुत ज़्यादा पड़ रही है. काम करने और आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है.
पहले की तरह मौसम सामान्य
दक्षिण बिहार में पहले की तरह मौसम सामान्य बना रहेगा. हालांकि प्रदेश के आसमान में हल्के बादल आते जाते रहे, जिसकी वजह से धूप में अपेक्षित गर्मी नहीं दिखी.
पछुवा हवा का असर
गोरखपुर में बुधवार को मौसम का मिजाज फिर से बदलता नजर आया जिसका असर गुरुवार को दिख रहा है. यहां आकाश में बादलों ने डेरा डाल दिया है. वहीं पछुवा हवाओं ने फिर से थोड़ी सी सिहरन पैदा कर दी.
झारखंड बिहार में बढ़ेगी ठंड
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सप्ताह के मध्य से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्दी बढ़ने के आसार हैं क्योंकि ठंडी हवाओं का असर यहां बढ़ जाएगा.
बिहार के तापमान में इजाफा
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की वजह से बिहार के तापमान में आंशिक इजाफा होने के आसार हैं. खासतौर पर उत्तरी-पूर्व बिहार में रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होने का पूर्वानुमान जारी किया जायेगा.
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान समान्य से अधिक रहा
पंजाब और हरियाणा में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में ठंड का दौर जारी
वहीं कश्मीर में ठंड का दौर जारी है. घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर घाटी में अधितकर हिस्सों में तापमान में गिरावट के बीच ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में मौसम शुष्क लेकिन थोड़ा ठंडा रहने का अनुमान जताया है.
यूपी में अगले एक हफ्ते तक मौसम में तब्दीली की संभावना नहीं
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ने के साथ मौसम में आई तब्दीली अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर मंडलों में तापमान बढ़ा है. पिछले कई दिनों से मौसम में हुआ बदलाव कम से कम अगले एक हफ्ते तक बना रहेगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद कोई विक्षोभ बनने की स्थिति में मौसम फिर करवट बदल सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी तथा आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के बाकी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. इसी तरह इस अवधि में राज्य के मुरादाबाद तथा आगरा मंडलों में रात के तापमान में भी इजाफा हुआ. पिछले 24 घंटों के दौरान बस्ती राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है.
दिल्ली का मौसम
मौसम वैज्ञानिक ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
झारखंड बिहार में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, जम्मू में फिर माइनस में गया पारा, देखें अन्य राज्यों का हाल
दिल्ली में सुबह आसमान रहा साफ
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापामन सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh Kumar