लाइव अपडेट
देशभर में इस बार पड़ेगी सामान्य से अधिक गर्मी
आईएमडी ने सोमवार को मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. हालांकि, दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया गया है. छत्तीसगढ़, ओड़िशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
जलवायु परिर्वतन से भारत में सूखा पड़ने की तीव्रता बढ़ेगी, अध्ययन में दावा
जलवायु परिवर्तन से भारत में भविष्य में सूखा पड़ने की तीव्रता बढ़ेगी, जिसका फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साथ ही सिंचाई की मांग बढ़ेगी और भूजल का दोहन बढ़ेगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर में अनुसंधानकर्ताओं के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.
मार्च से मई तक के लिए गर्मी के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग ने मार्च से मई तक के लिए गर्मी के पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण भारत और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान औसत से कम रहने की संभावना है. देश के उत्तरी, पूर्वोत्तर, पूर्वी और पश्चिमी भाग में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के अनुसार, शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने बताया कि पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस महीने में सबसे अधिक तापमान है. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
हल्की ठंडक महसूस हो सकती है
आने वाले 48 घंटों में मौसम में होने वाले बदलावों के कारण दिल्ली वालों को हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते बारिश, बर्फबारी, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.
आसमान साफ रहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आज दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है.
दिल्ली में तापमान में गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 मार्च की रात से
मौसम विभाग के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 मार्च की रात से हिमालयी क्षेत्र में दिखना शुरू हो जाएगा.
बारिश और बर्फबारी के आसार
आईएमडी के अनुसार पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार बनने का कारण एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ ही है.
तापमान में कमी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत गिलगित, बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद में बर्फबारी व बारिश होने के आसार हैं जिससे मैदानी इलाकों के तापमान में कमी भी देखने को मिल सकती है.
120 साल में दूसरा सबसे गर्म फरवरी
इस साल का फरवरी महीना, 120 सालों में दूसरा सबसे गर्म फरवरी रहा है. इस महीने का औसत तापमान 27.9 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यह 120 साल में दूसरा सबसे गर्म फरवरी रहा है.
सर्वाधिक औसत न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया
दिल्ली में फरवरी में औसत अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 120 वर्षों में इस महीने में दूसरा सर्वाधिक अधिकतम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गई है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में फरवरी में सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री 2006 में रिकार्ड गया गया था.
दिल्ली का मौसम
विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. यहां अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने और सुबह के वक्त कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान तंत्र (सफर) ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान एक्यूआई मध्यम से खराब के बीच रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क
उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम शुष्क रहा और अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक मार्च, दो मार्च और तीन मार्च को भी मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.
Weather Today : मौसम के उतार-चढ़ाव से लोग परेशान, देखें अन्य राज्यों का हाल
बिहार का मौसम
बिहार में ठंड के बाद अब गर्मी ने भी आंखमिचौली खेलनी शुरू कर दी है. प्रदेश का तापमान बेमौसम अपना रंग बदल रहा है. कुछ दिनों पहले जब ठंड के मौसम में अचानक गर्मी ने दस्तक दी और फिर वापस ठंड से लोगों का सामना हुआ वहीं अभी ही अप्रैल जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई गर्मी बढ़ने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
हल्की बारिश और बर्फबारी
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर 3 और 4 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया और कश्मीर में शनिवार को हुई बर्फबारी की वजह से शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड के करीब सभी जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. इससे अब गर्मी का एहसास होने लगा है. अधिकतम तापमान में सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार दो मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.
]Posted By : Amitabh Kumar